इस साल मार्केट में आएंगी ये टाॅप 6 लग्ज़री बाइक, कीमत 14 लाख रुपए तक
Page 5 of 7 15-06-2016
4. Bajaj Pulsar CS 400 :
हाई एंड मोटरसाइकिल सेगमेंट पर फोकस करते हुए बजाज अपनी हाई पावर मोटरसाइकिल पल्सर CS400 को जल्द ही देश में लाॅन्च कर सकती है। कंपनी की RS200 व एवेंजर की सीरीज़ को पहले से ही देश में काफी अच्छा समर्थन मिला है। पल्सर सीरीज़ वैसे भी देश में काफी पाॅपुलर हैं। इसी सफलता केा भुनाने के लिए ही कंपनी हैवी इंजन के साथ लग्ज़री बाइक सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। फेसटिवल सीज़न या साल के अंत तक यह बाइक लाॅन्च हो जाएगी। इसमें 373cc का इंजन दिया गया है जो 40bhp पावर और 32Nm टाॅर्क जनेरट करता है। अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए के करीब है। मुकाबला रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500, यूएम रेनेग्रेड सरीकी बाइक से होगा।


































