Categories:HOME > Car > Sports Car

Auto Expo 2016 : Maruti Vitara Brezza का Global Debut

Auto Expo 2016 : Maruti Vitara Brezza का Global Debut

ग्रेटर नोएडा में बुधवार से शुरू हुए ऑटो एक्सपो 2016 (Auto Expo 2016) में मारुति वितारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) को अनवील (Unveil) किया गया है। मोटर शो (Motor Show) के 13वें एडिशन (13th Edition) में यह पहला अनवील (Unveil) है।

मारुति वितारा (Maruti Vitara) एक कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) है, जो फोर्ड ईकोस्पोर्ट  (Ford Ecosport) से कॉम्पीट करेगा। इसे इसी साल के पहले क्वार्टर में लॉन्च किया जाएगा। यह नया एसयूवी (SUV) एक 1.3 लीटर डीजल इंजन से पॉवर्ड है, जिसका नाम 200 DDiS है और यह पॉवर का 88 bhp और मैक्जिमम टॉर्क का 200 Nm चर्न आउट करता है।

यह इंजन एक फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मेटेड है। इसकी लेंथ 4 मीटर है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 198 mm है। बूट स्पेस 328 लीटर है, जो कुछ प्रीमियम हैचबैक्स (Premium Hatchbacks) से टेड लैस है।

वितारा ब्रेजा (Vitara Brezza) की डवलपमेंट कॉस्ट 860 करोड रुपए है और यह कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) 98 पर्सेंट ऑफ लोकलाइजेशन रखता है। वितारा ब्रेजा (Vitara Brezza) में कीलैस एंट्री, पुश स्टार्ट एंड स्टॉप बटन और एप्पल प्ले के साथ स्मार्टप्ले टचस्क्रीन सिस्टम है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab