केवल 10 लोग ही खरीद पाएंगे फेरारी की यह शानदार कार
   Page 2 of 4  24-12-2016  
                
              
                          यह 2-सीटर अल्ट्रा एक्सक्लूसिव स्पेशल एडिशन फेरारी की 488 स्पायडर मॉडल पर तैयार की गई है। इसकी छत को फोल्ड किया जा सकता है। कार की बॉडी पूरी तरह से नई है। अच्छे एयरोडायनामिक्स के लिए इस में बंपर के नीचे दो कार्बन फाइबर के एयर चैनल लगे हैं। हैडलैंप्स में हॉरिजॉन्टल LED लाइटें दी गई हैं। रेडिएटर को काफी पास रखा गया है। यही वजह है कि यह काफी फ्यूचरस्टिक कार लगती है।
   Tags :  Ferrari J50,  Ferrari,  Sports Car,  Hindi News,  Auto News
            
          

































