सस्ती है और क्वालिटी भी, 40 हजार से भी कम है कीमत
   Page 4 of 6  30-07-2016  
                
              
                          
                3. हीरो एचएफ डॉन (Hero HF Down) 
                 
                 
                
                
इस लिस्ट में अगला नाम है हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ डॉन (Hero HF Down) का। यह बाइक 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 87 किमी प्रति घंटा है। इसका अपग्र्रेड वर्जन चाहिए तो एचएफ डिलक्स (HF Delux)एक अच्छा विकल्प है। 
इंजन : 97.6 cc, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड
पावर : 8.6bhp 
टाॅर्क : 8Nm
माइलेज : 82.9 किमी प्रति लीटर (ARAI के अनुसार)
कीमत : 39,470 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)  
				    
            
Related Articles
                सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
                































