बाइक चाहिए, वो भी 50 हजार के अंदर, ये हैं टाॅप 10 आॅप्शन
Page 3 of 10 06-10-2016
टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)
विराट कोहली ने जैसे ही इस बाइक के हैंडल थामे, यह बाइक युवाओं में पाॅपुलर हो गई। लुक स्पोर्टी है और कंपनी माइलेज भी 95 किमी प्रति लीटर से अधिक का कर रही है। टाॅप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे है। यह बाइक किक व सेल्फ स्टार्ट और स्पोक व अलाॅय आॅप्शन में उपलब्ध है। 5 कलर आॅप्शन में यह बाइक उपलब्ध है, जबकि हालही में कंपनी ने इसका चाॅकलेट-गोल्ड स्पेशल एडिशन भी उतारा है। सिटी हो या हाईवे, इस बाइक का परफाॅर्मेंस एक जैसा ही रहता है।
इंजन - 99.7cc, 4 स्ट्रोक, ड्यूरालाइफ
पावर - 7.5bhp
टाॅर्क - 7.5Nm
कीमत - 36,396 से 45,000 रूपए के बीच (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































