बाइक चाहिए, वो भी 50 हजार के अंदर, ये हैं टाॅप 10 आॅप्शन
Page 4 of 10 06-10-2016
होंडा नवी (Honda Navi)
एकदम नया अग्रेसिव लुक और कातिल स्टाइल वाली यह बाइक धीरे-धीरे दिलों में जगह बनाती जा रही है। होंडा का यह प्रोडक्ट काफी लुभाने वाली है। इसकी डिजाइन की ध्यान से देखेंगे तो सामान्य तौर पर इंजन वाला हिस्सा खाली छोड़ा गया है, जबकि बीच वाले हिस्से में इंजन देकर उसे क्लेडिंग से पैक किया गया है। हाईट थोड़ी कम रखी गई है। थोड़ा माॅडीफाय कराने पर यह बाइक एकदम राॅक लगेगी। यह बाइक 90 के दशक की डर्ट बाइक जैसा अहसास कराती है। लाॅन्च के केवल 3 महीनों में इस बाइक की 10,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है।
इंजन - 109.19cc, SI, 4 स्ट्राॅक
पावर - 7.94bhp
टाॅर्क - 8.96Nm
कीमत - 42,800 हजार रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































