ये हैं देश में जल्दी लाॅन्च होने वाले टाॅप 5 स्कूटर/बाइक, डालिए एक नज़र
                 Page 1 of 6  11-06-2016  
                
               
                          बाइक व स्कूटर की बढती मांग के चलते भारत बाइक व स्कूटर का एक बडा हब बन चुका है। हर साल लाखों की संख्या में देश में बाइक व स्कूटर की बिक्री होती है जो विश्वभर में सबसे ज्यादा है। इस सा आॅटो एक्सपो में भी कई सारे बाइक व स्कूटर को शोकेस किया था, जिसे देखते हुए इस साल देश में लाॅन्च होने वाली लिस्ट काफी लम्बी होने की उम्मीद है। फिलहाल हम आपके लिए लाए हैं वें टाॅप 5 स्कूटर और बाइक, जिनके इस साल के अंत तक लाॅन्च होने की पूरी-पूरी उम्मीद है। आइए, एक नज़र डालते हैं जल्द लाॅन्च होने वाले इन बाइक व स्कूटर्स पर ..........


































