Categories:HOME > Truck >

आयशर का प्रो-6037 ट्रक 25 मई को हो सकता है लाॅन्च

आयशर का प्रो-6037 ट्रक 25 मई को हो सकता है लाॅन्च

पिछले कुछ महिनों में आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने बिक्री में जबरदस्त उछाल लिया है। अब खबर आई है कि कंपनी अपने प्रो-6037 (Pro 6037) ट्रक को इसी महीने की 25 तारीख को लाॅन्च करने जा रही है। इस हैवी ट्रक को फरवरी में हुए इंडियन आॅटो एक्सपो-2016 (Indian Auto Expo-2016) में दिखाया गया था और तभी से यह चर्चा में बना हुआ है। एक्सपो में दिखाए गए माॅडल में आयशर लाइव और इंजन मैनेजमेंट सिस्टम जैसे कुछ एडवांस टेकनोलाॅजी फंक्शन को शामिल किया गया था। तभी से यह साल का सबसे प्रमुख लाॅन्च बन गया था।

प्रो-6037 में वेदएक्सएस 5.1 लीटर बीएस-III (VEDXS 5.1 Lt. BS-III) डीज़ल इंजन लगा है। यह भारी भरकम मशीन 210bhp की पावर 2200rpm पर और 825Nm टाॅर्क 1200-1600rpm पर जनरेट करती है। यह माॅडल 6 वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसका व्हीलबेस 6600mm होगा, जो खासा लम्बा है। दिए गए 6 वेरिएंट में से 2 वेरिएंट 30 फीट लाॅड बाॅडी और बाकी 4 वेरिएंट 28 फीट वाले होंगे। इसका ग्रोस वेट 31 हजार किलोग्राम होगा।

कंपनी ने सेफ्टी व कम्फर्ट पर पूरा फोकस रखते हुए प्रो-6037 (Pro 6037) में क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर इंफोर्मेंशन डिस्प्ले, एडजेस्टेबल सीट, पावर स्टीयरिंग, एसी, एबीएस व ट्यूबलैस टायर्स को स्टैण्डर्ड फीचर के तौर पर रखा है। कंपनी को उम्मीद है कि उनका यह नया प्रोडक्ट उनकी सफलता को और आगे ले जाएगा।

यह भी पढेंः Mahindra Big Bolero Pik-up लॉन्च, कीमत 6.15 लाख रुपए


Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab