Mahindra ने उतारी Blazo Range, 21 लाख रूपए से शुरू
   Page 1 of 4  15-06-2016  
                
               
                          महिन्द्रा ट्रक व बस डिविज़न (MTBD) ने अपनी हैवी ब्लाज़ो व्हीकल रैंज को कोलकाता में उतारा है। इस रैंज की कीमत 21 लाख से 30 लाख रूपए के बीच है। हालांकि यह लाॅन्च केवल पूर्वी भारत में ही हुआ है। ब्लाज़ो रैंज को उतारने के पीछे कंपनी का उददेश्य घरेलू बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करना है। अभी ईस्ट डोमेस्टिक मार्केट के हैवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कंपनी का हिस्सा करीब 4.5 प्रतिशत है, जबकि कंपनी की मंशा अगले 2 सालों में इसे दोगुना करने की है।


































