Safari Storme बनेगी आर्मी की नई सवारी, जिप्सी होगी विदा
Page 3 of 3 29-04-2017
इससे पहले कंपनी और सेना के बीच 10 टन कैटेगरी के 6x6 हाई मोबिलिटी वाहनों के लिए भी करार हुआ था, जो टाटरा के वाहनों की जगह लेंगे। टाटा मोटर्स 1958 से इंडियन आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स को वाहनों की सप्लाई करती आ रही है, अब तक कंपनी 1.5 लाख वाहन सप्लाई कर चुकी है।


































