Harley Davidson ने वापिस बुलाईं 57 हजार से ज्यादा मोटरसाइकिलें
   Page 2 of 3  09-06-2017  
                
               
                          बताया जा रहा है कि इन बाइक्स की ऑयल लाइन में तकनीकी खराबी थी। ऑयल लीक होकर पिछले टायर तक पहुंच रहा था। इससे सड़क पर बाइक्स के फिसलने और दुर्घटना के कई मामले सामने आ रहे थे। ऐसे ही 9 केस सामने आए थे, जिसके बाद मजबूरन कंपनी ने यह फैसला लिया है। कंपनी ने जिस यूनिट की बाइक्स को रिकॉल किया है, उनमें से 46,000 अकेले अमेरिका में बिकी हैं बाकि भारत समेत अन्य देशों में बिकी हैं। कंपनी का कहना है कि डीलर्स जल्द ही मोटरसाइकिल मालिकों से संपर्क करेंगे और तकनीकी खराबी वाले सभी मॉडल की बाइक्स को बदलेंगे।


































