स्पोर्ट्स एडवेंचर के लिए बनी है Harley की Street Rod
   Page 1 of 3  16-03-2017  
                
               
                          एक्सपेंसिव बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) ने हाल ही में अपनी मिडियम केपेसिटी वाली रेसिंग बाइक को देश में उतारा है। इस मोटरसाइकिल का दाम है स्ट्रीट राॅड। यह क्रूज़र कम स्पोर्ट्स बाइक है जो लाइट वेट बाॅडी के साथ है। इस मोटरसाइकिल का दाम है 5.86 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है। एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकि टेस्ट राइड के लिए यह बाइक 21 अप्रैल से उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि यह मोटरसाइकिल वेविड ब्लैक, चारकोल डेनिम और आॅलिव रेड सहित तीन कलर आॅप्शन में आपको मिलेगी।


































