जल्दी होगी एक नई मोटरसाइकिल की एंट्री, नया होगा ब्रांड
   Page 2 of 3  26-06-2017  
                
               
                          उतारी जाने वाली मोटरसाइकिलों में से कंपनी दो में 650cc वाला सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक का इंजन इस्तेमाल कर सकती है जो 55bhp का पावर जनरेट करेगा। तीसरी एक डर्ट बाइक होगी जो जिसमें लगा इंजन 56bhp का पावर जनरेट करेगा। ड्यूल काॅम्बो ब्रेक यहां मिलेंगे जबकि ABS स्टैण्डर्ड होगा। बेहतर एडवेंचर के लिए इन बाइक का अगला टायर 19 इंच और पिछला टायर 17 इंच का है। 18 लीटर की फ्यूल केपिसिटी वाला फ्यूल टैंक यहां देखने को मिलेगा।


































