Bajaj की स्टाइल व KTM के इंजन से बनेगी यह बाइक
   Page 1 of 3  05-07-2017  
                
               
                          यह तो सभी को पता है कि बजाज काफी समय से केटीएम की बाइक भी बेच रहा है। अब बजाज केटीएम की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने जा रही है। दोनों मिलकर एक खास और लाइट परफॉर्मेंस बाइक लाने की तैयारी कर रही है। यह एक 400cc की बाइक होगी जिसमें स्टाइल व लुक बजाज का होगा जबकि इंजन होगा केटीएम का। वैसे इस सेगमेंट में बजाज की डोमिनर बाइक पहले से ही मौजूद है लेकिन जिस तरह से खबरे आ रही हैं, यह एक डर्ट कम परफॉर्मेंस बाइक हो सकती है। यह बाइक कब लॉन्च होगी, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद है कि इसे अगले साल के शुरू में उतार दिया जाएगा।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश


































