Baleno RS बुक करें केवल 11 हजार रूपए में
Page 2 of 4 27-02-2017
बलेनो आरएस एक परफाॅर्मेंस कार है जिसका प्रिमियम हैचबैक वर्जन बलेनो के रूप में पहले से ही मौजूद है। बलेनो आरएस न केवल अपने रेग्युलर माॅडल से ताकतवर है बल्कि माइलेज भी अच्छा है। इस कार में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन लगा है जो 100bhp से ज्यादा का पावर जनरेट करेगा। इस तरह यह कंपनी की सबसे ज्यादा पावर देने वाली कार बन जाएगी। यहीं नहीं, सेगमेंट में पोलो जीटी और अबर्थ पुंटो को टक्कर देगी जिनमें ज्यादा पावर वाला इंजन लगा है।
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































