एक जुलाई से महंगी हो जाएंगी हाईब्रिड कारें
Page 2 of 4 28-06-2017
भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए व इन्हें उत्साहित करने के लिए इन्हें 12 फीसदी के टैक्स बैंड में रखा गया है। लेकिन इसमें आश्चर्य की बात ये है कि हाइब्रिड कारों को इससे दूर रखा गया है। इसके चलते हाइब्रिड कारों पर 28 फीसदी की GST व 15 फीसदी का अतिरिक्त कर लगेगा। इसका साफ मतलब है कि हाईब्रिड कारों के दामों में 30 से 50 हजार रूपए की बढ़ोतरी होना साफ तौर पर दिख रही है।
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































