काॅम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में कितनी टक्कर दे पाएगी Hyundai Xcent
Page 1 of 5 27-04-2017
हुंडई ने अपनी पाॅपुलर काॅम्पैक्ट सेडान एक्सेंट का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में उतार दिया है। अंदर और साइड से इस कार में कोई खास बदलाव नहीं हुए हैं लेकिन फ्रंट से इस कार को पूरी तरह मेकओवर किया है। केबिन में भी कुछ बदलाव हुए हैं। वैसे तो काॅम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारूति सुजु़की स्विफ्ट डिज़ायर का लंबे समय से बोलबाला रहा है। देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में भी इस कार का तीसरी नम्बर रहता है। टाटा मोटर्स भी अपनी नई कार टिगाॅर को ले आई है। अन्य कारें भी सेगमेंट में मौजूद हैं, ऐसे में हुंडई एक्सेंट की राह आसान नहीं होगी। अपने सेगमेंट में एक्सेंट अपनी प्रतियोगियों को कितनी टक्कर दे पाएगी, आइए जानते हैं हमारे खास कम्पेरिज़न में ....
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































