3 मार्च को लाॅन्च होगी Baleno RS, अंदाज एकदम सही
Page 1 of 4 11-02-2017
मारूति सुजु़की ने अपनी हाॅट हैचबैक बलेनो के पावरफुल वर्जन बलेनो आरएस की लाॅन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। यह कार 3 मार्च को यानि अगले महीने लाॅन्च होनी है। इससे पहले इस कार के लाॅन्च को लेकर कई तरह की अफवाहों से बाजार काफी गर्म था। कीमतों को लेकर अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि दाम 8 लाख से 8.50 लाख रूपए के बीच होगा। सेगमेंट में मुकाबला फाॅक्सवेगन पोलो जीटी और अबार्थ पुंटो से होना है।
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































