Maruti ने उतारा DZire का स्पेशल Allure एडिशन, जानें फीचर्स
   Page 2 of 4  24-01-2017  
                
               
                          
                ऐसा होगा एक्सटीरियर 
                 
                 
                
                
एक्सटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं मिलेंगे लेकिन फिर भी यहां काफी कुछ है। अतिरिक्त क्रोम ब्लिंग, रियर व फ्रंट क्रोम बंपर काॅर्नर प्रोटेक्शन, बूट के नीचे क्रोम गार्निश और क्रोम विंडो सील आपको यहां देखने को मिलेगी। साइड बाॅडी स्कर्ट, पीछे की ओर Allure का बैज और साइड में साइड डेकल्स के साथ Allure स्टीकर डिजायर को एक नया लुक देते दिखाई देते हैं। बाकी सब कुछ पहले जैसा है।


































