Maruti Suzuki ने लॉन्च किया Celerio का लिमिटेड एडिशन
Page 1 of 3 03-08-2017
मारूति सुज़ुकी ने अपनी पॉपुलर सेलेरियो का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इस लिमिटेड एडिशन को खास बनाने के लिए काफी सारी एडिशनल एक्सेसरीज़ का यहां इस्तेमाल हुआ है। नए ग्राफिक्स भी यहां दिए गए हैं और लुक बदलने की कोशिश हुई है। डिजाइन व इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके साथ ही एडिशनल एक्सेसरीज़ किट का आॅप्शन भी यहां दिया गया है जिसे सेलेरियो के किसी भी वेरिएंट में फिट किया जा सकता है। इस किट की कीमत 11,990 रूपए है जबकि अगर लिमिटेड एडिशन की बात करें तो शुरूआती कीमत 4.15 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है।
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































