Maruti Suzuki ने उतारी नई जनरेशन की Dzire Tour
   Page 2 of 4  24-04-2017  
                
               
                          बात करें डिज़ायर ट्यूर की तो इसका केवल सिंगल यानि एक ही वेरिएंट उतारा गया है। इंजन में यहां पेट्रोल व डीज़ल दोनों के विकल्प मिलेंगे। पेट्रोल माॅडल का दाम है 5.24 लाख रूपए, जबकि डीज़ल माॅडल की कीमत 5.99 लाख रूपए रखी गई है। दोनों एक्सशोरूम, दिल्ली की कीमतों के हिसाब से है। एक्सचेंज आॅफर्स भी यहां दिया गया है जिससे 40 हजार रूपए तक की अतिरिक्त बचत का यहां फायदा उठाया जा सकता है।


































