Maruti Suzuki ने बेचे एक लाख Hybrid वाहन
Page 1 of 4 21-02-2017
देश में हाईब्रिड वाहनों की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इस बात का प्रमाण मारूति सुजु़की ने दे दिया है। घरेलू कंपनी ने एक प्रेस विज्ञति जारी कर बताया है कि कंपनी अब तक एक लाख हाईब्रिड वाहनों की बिक्री कर चुकी है। इस केटेगिरी में कंपनी केवल एमपीवी अर्टिगा और सियाज सेडान कारें बेचती है जो SHVS टेकनोलाॅजी के साथ है। इस आंकड़ों के साथ देश के हाईब्रिड व इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में मारूति ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। यह आंकड़ें इस मायनों में भी खास है क्योंकि ऐसा करने में कंपनी को केवल एक साल का समय लगा है।
Tags : Maruti Suzuki, Hybrid, Maruti Ciaz, Ertiga, MPV, Hindi News, Auto News, Sales Report
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































