Categories:HOME > Car > Economy Car

Geneva Motor Show में नजर आएंगी देश की ये कारें

Geneva Motor Show में नजर आएंगी देश की ये कारें

जेनेवा मोटर शो दुनिया का सबसे बड़ा और पाॅपुलर आॅटो शो है। इस इवेंट में दुनियाभर की नई कार और काॅन्सेप्ट माॅडल को प्रदर्शित किया जाता है। यह इवेंट 8 मार्च से शुरू हो रहा है जो 87वां एडिशन है। इस आॅटो शो में भारत से भी कई कारें जाने वाली है जो वहां डिस्प्ले होंगी। इनसे से कुछ काॅन्सेप्ट तो कुछ वह कारें हैं जो जल्दी देश में लाॅन्च होंगी। इस खास आर्टिकल में हमने शामिल किया है उन 9 कारों को जो इस इवेंट में लाई जाएंगी। इस लिस्ट में टाटा के नए ब्रांड के तहत आने वाली टू-डोर भी शामिल है। आइए, जानते हैं कौनसी हैं वे कारें …

नई मारूति सुजु़की स्विफ्ट
नए जमाने की नई मारूति सुजु़की स्विफ्ट को इस इवेंट में प्रदर्शित किया जाने वाला है। यह नया माॅडल देश में भी लाॅन्च होना है। इस कार के डिजाइन में काफी चैजेंज किए जाने हैं जिनमें फ्रंट ग्रिल और डोर स्टाइल शामिल है। इसके पीछे के डोर हैंडल को दरवाजे पर न देकर विंडो पर दिया जाएगा ताकि यह कार टू-डोर कार लगे। इंजन व पावर के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी और न ही गियरबाॅक्स के साथ। इस प्रिमियम हैचबैक के इस साल के अंत तक लाॅन्च होने की उम्मीद है।

@ये हैं 5 बेस्ट यूज्ड Dual Dirt Bike

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab