महज़ 80 करोड़ में बिक गई पाॅपुलर Ambassador
Page 2 of 4 11-02-2017
हिंदुस्तान मोटर्स (HM) ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि हिंदुस्तान मोटर्स ने एंबेसडर ब्रांड की बिक्री के लिए PSA से करार किया है। यह सौदा 80 करोड़ रुपये में हुआ है। पिछले महीने PSA ने भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए सीके बिड़ला समूह के साथ डील की थी। सीके बिड़ला समूह की कंपनी ने इस बारे में पियाजियो एसए के साथ करार किया है। पीएसए समूह तीन ब्रांड पियाजियो, सिट्रॉन और डीएस के तहत वाहनों की बिक्री करता है।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश
Related Articles
2026 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर: छह कैटेगरी में फाइनलिस्ट कारों की घोषणा, 1 अप्रैल को न्यूयॉर्क में होंगे विनर घोषित
































