महज़ 80 करोड़ में बिक गई पाॅपुलर Ambassador
Page 4 of 4 11-02-2017
सीके बिड़ला ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया, हमने PSA ग्रुप के साथ अपने ब्रांड और ट्रेडमार्क एंबेसडर को बेचने का समझौता किया है। एंबेसडर एक लोकप्रिय ब्रांड है और हम इसे बेचने के लिए एक सही खरीदार देख रहे थे। फ्रेंच कंपनी एक सही खरीदार है। इस सौदे के बाद हम कर्मचारियों को ड्यूज व अन्य देनदारियां देंगे।
Related Articles
2026 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर: छह कैटेगरी में फाइनलिस्ट कारों की घोषणा, 1 अप्रैल को न्यूयॉर्क में होंगे विनर घोषित
































