देश में शुरू हुई Swift Dzire Tour की एडवांस बुकिंग
   Page 2 of 4  18-04-2017  
                
               
                          नई डिज़ायर ट्यूर की डिजाइन की बात करें तो यह रेग्युलर डिज़ायर के एलडीआई वेरिएंट के लुक पर बेस्ड होगी। केबिन में ब्लैक-ब्रिज ड्यूल कलर डैशबोर्ड देखने को मिलेगा। पावर विंडो व मल्टी इंफो डिस्प्ले भी यहां मिलेगी। आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर्स के साथ इंफोटेन्मेंट सिस्टम भी यहां दिए गए हैं। बाॅडी कलर के बंपर और ब्लैक प्लास्टिक ग्रिल आपको आसानी से देखने को मिल जाएगी।


































