शुरू हुई Tata Tigor की एडवांस बुकिंग, जल्दी करें ....
Page 3 of 4 20-03-2017
टाटा मोटर्स ने अपनी इस कार को देश की पहली Styleback (स्टाइलबैक) नाम दिया है। यह पिछले साल लाॅन्च हुई टियागो हैचबैक का सेडान वर्जन है। टाइगाॅन के लिए उसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल हुआ है जिसपर पर टियागो बनी है। डिजाइन और फीचर्स के साथ इंजन स्पेक्स भी वहीं है। यहां तक की फ्रंट फेसिका भी टियागो जैसी ही होगी। हां, एक खास अंतर आपको आसानी से समझ आ सकता है। यह है सेपरेट बूट स्पेस, जो पीछे की तरह अलग से देखा जा सकता है। आॅवरआॅल यह कार कंपनी की इम्पेक्ट डिजाइन फिलाॅस्पी पर तैयार हुई है।


































