सस्ती कार खरीदने का आखिरी दिन आज, जीएसटी दस्तक देने को तैयार
   Page 2 of 4  30-06-2017  
                
               
                          इससे पहले भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक व हाईब्रिड कारों को बढ़ावा दिया था। इन वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए सरकार ने सब्सिडी की योजना भी शुरू की थी। लेकिन जीएसटी के लागू होने के बाद केवल इलेक्ट्रिक कारों पर ही फोकस किया है जबकि हाईब्रिड कारों को इससे दूर रखा गया है। केवल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए व इन्हें उत्साहित करने के लिए इन्हें 12 फीसदी के टैक्स बैंड में रखा गया है। इसके चलते हाइब्रिड कारों पर 28 फीसदी की GST व 15 फीसदी का अतिरिक्त कर लगेगा। इसका साफ मतलब है कि हाईब्रिड कारों के दामों में 30 से 50 हजार रूपए की बढ़ोतरी होना साफ तौर पर दिख रही है।


































