देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हैं ये, देखिए Sales Report
   Page 7 of 10  19-04-2017  
                
              
                          4. मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) नंबर 4 पर है मारुति की स्विफ्ट, एक लम्बे समय से भारतीय कार बाज़ार में राज़ करने वाली यह कार आज भी लोगों की चहेती कार बनी हुई है। पिछले महीने 15,513 स्विफ्ट बिकीं जबकि पिछले साल समान अवधि में यही आंकड़ा 14,524 यूनिट्स बिकीं और कार नंबर 4 पर ही रही। स्विफ्ट की कीमत 4.80 लाख रुपए से शुरू होती है।


































