BMW ने लॉन्च की 320d एडिशन स्पोर्ट सेडान
Page 3 of 3 03-08-2017
अब आते हैं डिजाइन व फीचर्स की ओर तो लुक में तो कोई खास बदलाव दिखाई नहीं दिया। हां, केबिन में कुछ नयापन जरूर है। ड्यूल टोन ब्लैक-रेड इंटीरियर स्पोर्टी सीट, सेंट्रल कंसोल पर क्रोम फिनिश, स्टीयरिंग पर रेड कंट्रास्ट यहां कुछ एक्सट्रा हाईलाइटर हैं। सनरूफ, म्यूजिक के लिए 205 वॉट के 9 स्पीकर और सेफ्टी फीचर्स में ABS, डायनमिक स्टेब्ल्टिी कंट्रोन, ट्रेक्शन कंट्रोल और चाइल्ड सीट माउटेनिंग के लिए आईएसओफिक्स जैसे फंक्शन को जगह दी गई है।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































