BMW X1 अब पेट्रोल में भी लाॅन्च, कीमत जानें
Page 1 of 3 16-05-2017
देश में परफाॅर्मेंस कारों की डिमांड के चलते लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमड्ब्ल्यू ने अपनी पेट्रोल कारों पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इसी के चलते अपनी एंट्री लेवल एसयूवी एक्स1 का पेट्रोल अवतार कंपनी ने लाॅन्च किया है। फिलहाल इसे केवल सिंगल वेरिएंट एस-ड्राइव 20i एक्स-लाइन के साथ ही उतारा गया है। वहीं कंपनी ने इनलाइन 6-सिलेंडर डीज़ल इंजन वाली X3 X-ड्राइव30d SM स्पोर्ट वेरिएंट को वेबसाइट से हटा दिया है। फीचर्स डीज़ल जैसे ही होंगे, साथ ही एक्सटीरियर व इंटीरियर में भी कोई खास बदलाव नहीं हुए हैं। कीमत 35.75 लाख रूपए रखी गई है जो एक्सशोरूम, दिल्ली के मुताबिक है। डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। डिलिवरी महीने के आखिर तक दिए जाने की उम्मीद है।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































