BMW X1 अब पेट्रोल में भी लाॅन्च, कीमत जानें
   Page 3 of 3  16-05-2017  
                
              
                          X1 पेट्रोल में 2.0 लीटर (1998cc) वाला ट्विन पावर टर्बो 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 193.5PS की पावर और 280Nm टॉर्क देता है। इस में 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक स्पोर्ट गियरबॉक्स, लॉन्च कंट्रोल और गियरशिफ्ट पैडल दिए गए हैं। 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे 7.7 सेकंड का समय लगता है। इसमें तीन ड्राइव मोड ईकोप्रो, कंफर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं।


































