जानते हैं कौनसी कार है यह रेड ब्यूटी
Page 3 of 5 08-02-2017
अब बात करें बदलाव की तो कुछ हद तक यह कार पहले की मुकाबले नयापन लेकर आई है। हैडलैंप्स को पहले की तुलना में अग्रेसिव बनाया गया है जो LED DRLs (डे-टाइम रनिंग लाइट) के साथ हैं। नई हैक्साजोनल ग्रिल यहां देखने को मिलेगी। फ्रंट बंपर को नया शेप मिला है जबकि पीछे की तरफ भी नया बंपर और टेललाइट्स दी गई हैं।


































