जल्दी करें, बढ़ने वाले हैं एसयूवी और लग्ज़री कारों के दाम
   Page 2 of 2  10-08-2017  
                
               
                          असल में मौजूदा समय में एसयूवी और लग्ज़री कारों पर 15 फीसदी सेस लगता है। जीएसटी काउंसिल ने सेस को 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने की सिफारिश की है। माना जा रहा है कि हाइब्रिड कारों और प्रीमियम कारों के बीच टैक्स का अंतर दर्शाने के लिए यह सिफारिश की गई है। यदि अगले महीने हैदराबाद में होने वाली काउंसिल मीटिंग में इस पर सहमति मिल जाती है तो इसके बाद इसे पार्लियामेंट में पास किया जाएगा। अगर नया प्रस्ताव पास हो जाता है तो इसी कार के कुछ लाख रूपए अतिरिक्त देने पड़ सकते हैं।
   Tags :  Luxury Cars,  GST,  SES,  price increased,  Hindi news,  PM Modi,  Auto Industry,  Indian Government 
            
          

































