Made in India: Jaguar XF लॉन्च, पहले से 2 लाख रूपए सस्ती
Page 1 of 3 24-02-2017
जगुआर ने एक्सएफ सेडान कार का मेड इन इंडिया अवतार लाॅन्च किया है। इस कार को पूरी तरह से देष में ही तैयार किया गया है। इसी का नतीजा है कि यह नई कार अपने रेग्युलर माॅडल से दो लाख रूपए सस्ती है। इस लग्ज़री कार को जगुआर की डीलरशिप या फिर आॅन लाइन भी बुक कराया जा सकता है। जगुआर एक्सएफ को पिछले साल सितम्बर में लाॅन्च किया गया था जिसकी कीमत 49.50 लाख रूपए रखी गई थी। नई मेड इन इंडिया एक्सएफ सेडान का दाम 47.50 लाख रूपए है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली है।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































