कुछ ऐसा होगा Land Rover Velar का पहला लुक, गौर फरमाइए ..
3. एडवांस होगी फीचर लिस्ट
फीचर के मामलें में लैंड रोवर ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। एक मिड-साइज लग्ज़री एसयूवी में जो फीचर मिलते है, वे सभी फीचर वेलार में मिलेंगे। इस में 10 इंच की दो डिस्प्ले दी गई हैं, इस में से एक डैशबोर्ड पर लगी है जो इंफोटेंमेंट सिस्टम और नेविगेशन के लिए है, जबकि दूसरी सेंटर कंसोल पर लगी है यह एयर-कंडिशन और टेरेन रिस्पॉन्स सेटिंग को कंट्रोल करने के काम आती है। केबिन में 12.5 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पीछे वाले पैसेंजर के लिए 8 इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं। मनोरंजन के लिए इस में 1600 वॉट का मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, 23 स्पीकर्स के साथ दिया गया है। कंपनी ने एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन भी तैयार की है, इस एप से आप कार को लॉक/अनलॉक करने के अलावा, माइलेज, क्लाइमेट कंट्रोल और इसकी सही लोकेशन का भी पता लगा सकते हैं।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































