Vijay Mallya के खेमे से निलाम हुई ये कारें, करोड़ों में है कीमत
   Page 3 of 9  25-01-2017  
                
              
                          
                मर्सिडीज़-बेंज SLS ब्लैक 
                 
                 
                
                
मर्सिडीज़ का नाम आते ही आप समझ गए होंगे कि इस ब्रांड की कारों का दाम क्या हो सकता है। खैर जो भी हो, एसएलएस एक कनवर्टिबल कार है जिसकी बेस प्राइस 5 लाख रूपए रखा गया था। यह लग्ज़री स्पोर्ट्स कार 11.50 लाख रूपए में ही बिक गई, जो इसकी आॅरिजनल 2.50 करोड़ रूपए के प्राइस टैग से कहीं ज्यादा कम है।


































