इस लग्ज़री कार में सफर करेंगे Donald Trump
   Page 1 of 5  25-01-2017  
                
               
                          अमेरिका के नए राष्ट्रपति Donald Trump (डोनाल्ड ट्रंप) ने हाल ही में राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण कर ली है। दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने हैं ट्रंप। ट्रंप अमेरिका के एक बड़े कारोबारी हैं और उनकी लाइफ स्टाइल काफी लग्ज़री है। अब राष्ट्रपति (US President) बनने के बाद भी उनकी लग्ज़री लाइफ कम नहीं होने वाली। उनके आने-जाने वाले सफर को ही देख लिजिए। ट्रंप अब जनरल मोटर्स की सुपर लग्ज़री कार द बीस्ट में सड़कों का सफर तय करने वाले हैं। US की यह अब तक की सबसे सेफ और हाईटेक कार कही जा सकती है। आगे के पार्ट में आप इसकी अन्य खासियतों और फीचर्स के बारे में जानेंगे। आपकी उत्सुकता खत्म करने के लिए हम बता देंते हैं कि जनरल मोटर्स की द बीस्ट की कीमत 10 करोड़ रूपए है।
   Tags :  Donald Trump,  US President,  America,  Luxury Car,  Hindi News,  Auto News
            
          

































