देश में आई नई स्वीडिश कार Volvo S60 Polestar
Page 1 of 3 20-04-2017
स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो हमेशा से अपनी हाई लग्ज़री कारों के लिए जानी जाती रही है। लेकिन इस बार वोल्वो ने लग्ज़री के साथ परफाॅर्मेंस का भी काॅम्बिनेशन पेश किया है। कंपनी ने अपनी नई S60 पोलस्टार को भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है जो एक परफाॅर्मेंस कार है। कंपनी की लग्ज़री सेडान S60 का यह परफाॅर्मेंस अवतार कहा जा सकता है। इस सेडान का दाम 52.5 लाख रूपए रखा गया है जो एक्सशोरूम, दिल्ली है। परफाॅर्मेंस के साथ यह एक सुपर लग्ज़री कार भी होगी, यह बताने की कोई जरूरत नहीं होनी चाहिए। इंडियन मार्केट में वोल्वो S60 पोलस्टार का सीधा मुकाबला मर्सिडीज़-एएमजी C43 और आॅडी S5 से होगा।


































