VOLVO ने राजस्थान में खोला अपना पहला शोरूम
   Page 2 of 3  03-02-2017  
                
              
                          देश में मौजूद वोल्वो की पूरा प्रोडक्ट लाइनप इस नई डीलरशिप पर उपलब्ध हो सकेगी। यहां मिलने वाली लग्ज़री कारों की लिस्ट में S90 और XC90 एक्सीलेंस भी शामिल हैं जिन्हें हाल ही में लाॅन्च किया गया था। आपको बता दें कि डीलरशिप का उद्घाटन वोल्वो आॅटो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर टाॅम वाॅन बाॅन्सडोर्फ ने किया।


































