Aprilia SR150 Race स्कूटर लाॅन्च, देखें इसकी स्पीड
   Page 1 of 3  10-02-2017  
                
               
                          कुछ महीनों पहले ही अप्रिलिया ने अपने पहले स्कूटर SR150 को देश में लाॅन्च किया था। यह एक अग्रेसिव लुक वाला स्कूटर था जिसमें बड़े टायर, डिस्क ब्रेक, ट्विन स्प्लिट हैडलैंप्स और शानदार ग्राफिक्स लगे थे। इन सभी फीचर्स की बदौलत यह स्कूटर देश में मौजूद अन्य स्कूटर्स से अलग और खूबसूरत दिखता है। अब कंपनी ने इसका एक एडवेंटर स्टाइल स्कूटर देश में उतारा है। इसका नाम है अप्रिलिया SR150 रैस, जो एक परफाॅर्मेंस स्कूटर है। इसे कुछ काॅस्मैटिक बदलावों के साथ उतारा गया है।


































