ये टाॅप 7 स्कूटर जल्दी देंगे देश में दस्तक
   Page 1 of 8  05-01-2017  
                
               
                          अपकमिंग 2017 सीरीज़ में आज हम बात करेंगे इस साल आने वाले टाॅप स्कूटर रेंज की। हमारी इस लिस्ट में हीरो, होंडा और TVS के अलावा वेस्पा भी शामिल हैं जो अपना लग्ज़री या यूं कहें कि अपना एक्सपेंसिव स्कूटर घरेलू बाजार में लाॅन्च करने जा रही है। इस आर्टिकल में हमने देश में आने वाले टाॅप 7 स्कूटर्स को शामिल किया है जो जल्दी लाॅन्च होंगे। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इनके बारे में ...


































