Ather Energy: हीरो इलेक्ट्रिक्स को टक्कर देने आएगा यह ब्रांड
   Page 3 of 3  14-07-2017  
                
              
                          फिलहाल कंपनी फिलिपकार्ट व अन्य इनवेस्टर्स की तरह फंड जुटाने में लगी हुई है और काफी सारा फंड जुटा भी चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने करीब 293 करोड़ रूपए अपने इस कॉन्सेप्ट के लिए जुटाए हैं। उम्मीद है कि एथर एनर्जी अपने इस कॉन्सेप्ट वर्जन को जल्दी ही हकीकत में पेश करेगी। दिवाली के आसपास इस स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जाने की उम्मीद की जा सकती है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...


































