Categories:HOME > Bike > Sports Bike

KTM ने उतारे Duke रैंज के अपडेट माॅडल, अग्रेसिव है लुक

KTM ने उतारे Duke रैंज के अपडेट माॅडल, अग्रेसिव है लुक

2017-KTM 390 ड्यूक

KTM 390 ड्यूक पहले से बिलकुल बदली हुई और एकदम नई बाइक नजर आती है। इसकी डिजाइन KTM की सुपरबाइक सुपर ड्यूक आर से ली गई है, हैडलैंप भी वैसे ही हैं। हैडलैंप फुल्ली एलईडी के साथ हैं, साथ ही कलर TFT स्क्रीन यहां दिखेगी जो सेगमेंट में पहली बार है। माईराइड मल्टीमिडिया इंटरफेस एक नया फीचर है जो आॅप्शनल है। इससे आप अपना स्मार्टफोन और ब्लूटूथ कनेक्ट कर सकेंगे। इसके नोटिफिकेशन TFT स्क्रीन पर दिखाई देंगे। 
इस मोटरसाइकिल में 373.2cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो यूरो-4 काॅम्प्लियंट मोटर के साथ है। यह मोटर 44पीएस की पावर जनरेट करता है। बेहतर राइड के लिए राइड-बाय-वायर और राइडिंग मोड यहां दिए गए हैं। हैंडलबार पर इसके कंट्रोल आपको आसानी से दिख जाएंगे। हैंडल मफलर भी आपको मिलेंगे। क्लच व ब्रेक लीवर को एडजेस्ट करने की सुविधा भी यहां दी गई है। फ्यूल टेंक केपेसिटी अब बढ़ाकर 13.4 लीटर है, वहीं वेट 10 किलो बढ़कर 149 किलो किया गया है। ग्राउण्ड क्लेरेंस भी 15mm बढ़ाया गया है जो अब 185mm है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए 320एमएम फ्रंट डिस्क के साथ ड्यूल चैनल ABS आपको यहां मिलेगा। कीमत 2.25 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है जो रेग्युलर माॅडल से 30 हजार रूपए महंगा है।

@महिलाओं को पसंद है ये टाॅप 6 स्टाइलिश स्कूटर

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab