इस साल के आखिर तक 7 नए प्रोडक्ट लाएगी BAJAJ
Page 1 of 4 31-07-2017
हीरो मोटोकॉर्प व होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स कंपनियों की तरह ही बजाज आॅटो भी देश में अपनी गहरी पैठ बनाना चाहती है। हालांकि ऐसा नहीं है कि बजाज पॉपुलर नहीं है लेकिन कुछ ब्रांड को छोड़ दें तो बजाज के प्रोडक्ट इतने सफल नहीं रहे हैं जितने उक्त दोनों कंपनियों के। ऐसे में कंपनी अपनी मार्केट वेल्यू बढ़ाने के बारे में तेजी से सोच रही है। इसलिए कंपनी 2017 के आखिर तक अपने 7 नए प्रोडक्ट को इंडियन मार्केट में उतारने जा रही है। मोटरसाइकिल मार्केट में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया जा रहा है।
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































