BAJAJ के शोरूम पर दिख सकती है DUCATI की बाइक्स
   Page 1 of 3  26-07-2017  
                
               
                          अगर आपको डुकाटी की बाइक खरीदनी है जो हो सकता है कि जल्दी ही आपको डुकाटी के नहीं बल्कि बजाज के शोरूम पर जाना पड़े। जी, हां हम सच कह रहे हैं। देश की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी बजाज आॅटो निकट भविष्य में यूरोपियन मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी का अधिग्रहण कर सकती है। अभी हाल ही में बजाज ऑटो की वार्षिक जनरल मीटिंग के दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने शेयरहोल्डर्स को बताया कि कंपनी जल्द ही नया गठजोड़ बना सकती है। अगर ऐसा होता है तो टाटा मोटर्स के बाद बजाज आॅटो ऐसी दूसरी कंपनी होगी जिसने विदेशी ब्रांड का अधिग्रहण किया है। टाटा मोटर्स जगुआर व लैंड रोवर का अधिग्रहण कर चुकी है। इस अधिग्रहण के बाद बजाज के शोरूम पर आपको बजाज के साथ डुकाटी और केटीएम की बाइक्स भी मिल सकेगी। बजाज एक पार्टनरशिप के जरिए केटीएम की बाइक बेचता है।


































