Autonomy ट्रैक्टर की सफलता के लिए जरूरी हैं ये बातें ...
Page 1 of 6 16-01-2017

आजकल एडवांस टेकनोलाॅजी का जमाना है और फिलहाल फार्म इंडस्ट्री में एडवांस टेकनोलाॅजी है आॅटोनोमस यानि स्वचालित ट्रैक्टर। हालांकि अभी यह एक काॅन्सेप्ट है लेकिन बहुत जल्दी शायद यहां के नहीं तो विदेशी खेतों में यह ट्रैक्टर देखा जा सकता है। लेकिन यह टेकनोलाॅजी कैसे काम करेगी, क्योंकि सच तो यह है कि खेतों में कई तरह के काम होते हैं जिसकी ट्रैक्टर्स का इस्तेमाल होता है। इसमें जुताई, गुढ़ाई, सिंचाई और भार उठाना आदि शामिल हैं। इस ट्रैक्टर स्पेशल आर्टिकल में हम आपको बताएंगे वें कुछ बातें जो आॅटोनोमस ट्रैक्टर्स की सफलता के लिए जरूरी हैं। आइए, जानते हैं कि क्या हैं इन ट्रैक्टर्स की सफलता के पीछे की बातें ...
Related Articles

महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
