Demalar ने लाॅन्च किए अपडेटेड BSIV ट्रक, नहीं बढे दाम
   Page 1 of 2  11-04-2017  
                
               
                          कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी डेमलर इंडिया ने अपने ट्रकों की पूरी रैंज को अपडेट करके मार्केट में उतारा है। यह अपडेट रैंज BSIV उत्सर्जन मानकों को पूरा करते हैं। खास बात यह है कि अपडेट रैंज का दाम बढ़ाया नहीं गया है, यह पुरानी कीमतों के अनुसार ही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि नए माॅडलों की कीमतें नहीं बढाई गई हैं। साथ ही कहा है कि कंपनी अपनी बसों की विस्तृत श्रृंखला के लिए भी इसी प्रकार की रणनीति अपनाएगी। आपको बता दें कि ज्यादातर वाणिज्यिक वाहन निर्माताओं ने अपने BSIV मानक वाले उत्पादों की कीमतों में 7 से 10 फीसदी की वृद्धि की है। ऐसे में डैमिलर इंडिया का पुरानी कीमतों पर अपनी अपडेट रैंज उतारना एक साहसिक कदम कहा जा सकता है।
   Tags :  Commercial vehicle,  Daimler India,  BSIV,  BSIII,  Hindi News,  Auto News in Hindi
            
          

































