Daimler उतारेगा इलेक्ट्रिक ट्रक रैंज, डिलिवरी 5 साल में
   Page 1 of 3  12-08-2016  
                
               
                          दुनिया की अग्रणी काॅमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी Daimler (डेमलर) इलेक्ट्रिक ट्रक मार्केेट में उतारने जा रही है। यह एक फुल्ली इलेक्ट्रिक ट्रक होगा जिसकी डिलिवरी अगले 4 से 5 सालों में होने की उम्मीद है। कंपनी इस तरह के इलेक्ट्रिक ट्रक को रिवेल भी कर चुकी है। इस ट्रक में 25 टोन वेट ढोने की क्षमता है।
   Tags :  Daimler,  Trucks,  EV,  Electric Trucks,  Electric Vehicle,  Commercial Vehicle,  CV
            
          

































