Semi Truck लाने की तैयारी में है Tesla Motors
   Page 1 of 3  19-04-2017  
                
               
                          इलेक्ट्रिक और लग्ज़री इलेक्ट्रिक के अलावा इलेक्ट्रिक सुपरकार बनाने के बाद अब टेस्ला मोटर्स की निगाहें हैं कमर्शियल सेगमेंट पर। जी हां, लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला मोटर्स अब ट्रक बनाने की तैयारी में है। यह एक सेमी ट्रक होगा जो लग्ज़री फीचर्स और सुविधाओं से लैस होगा। जैसा कि कंपनी की खासियत है, यह एक इलेक्ट्रिक ट्रक होगा। यह एक हैवी ट्रक होगा जिसकी तैयारी कंपनी ने एक साल पहले से ही कर दी थी। हालांकि यह ट्रक अगले साल के आखिर में यानि अक्टूबर के आसपास आ सकता है लेकिन होगा यह भी सुपर लग्ज़री। कहने का मतलब है कि दाम हाईफाई होंगे।


































